रायगढ़,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब बुधवार को रायगढ़ आये थे। तब यहां उनकी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आम सभा को संबोधन का कार्यक्रम था। योगी सभा के बाद जब यहां से हेलीकाप्टर में लौटने वाले थे,उस समय पता चला कि उनके हेलीकॉप्टर में तो पेट्रोल ही नहीं है। आनन-फानन में उन्हें खाना खाने के लिए रोका गया और इस बीच पेट्रोल मंगाने की जुगत लगाई गई। लेकिन यह बात जल्द खुल गई कि खाना एक बहाना है दरअसल हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो गया था। सूत्र बताते हैं कि संभवत उनके हेलीकॉप्टर के लिए पेट्रोल जिंदल के यहां से लाया गया।