कोलकाता, भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिकारू नकामुरा को हराकर पहला भारत ब्लिट्ज टूर्नमेंट जीता है। आनंद पहले चरण के बाद चौथे स्थान पर थे पर अंतिम दिन आनंद ने छह बाजियां जीती तथा तीन ड्रॉ खेली और इसी के साथ वह विश्व में तीसरे नंबर के अमेरिकी नकामुरा की बराबरी पर पहुंच गये। इसके बाद विजेता तय करने के लिये दो दौर का प्लेआफ खेला गया जो ब्लिट्ज से भी तेज होता है। आनंद ने सफेद मोहरों से जीत दर्ज की और फिर काले मोहरों से ड्रा खेलकर 1.5-0.5 से जीत हासिल हासिल की। कोलकाता में 1992 के बाद पहली बार खेल रहे आनंद ने कहा, ‘मैं दर्शकों को यह दिखाना चाहता था कि मैं इतने समय में दुनिया के अन्य स्थानों पर क्या करता रहा और मैं यहां भी वैसा करने में सफल रहा इससे अच्छा लग रहा है।’
यह पूर्व विश्व चैम्पियन खिलाड़ी 2013 में अपने घरेलू शहर में विश्व चैंपियनशिप में मैगनस कार्लसन से हारने के बाद पहली बार स्वदेश में किसी टूर्नामेंट खेल रहा था। आनंद ने कहा, ‘यह मेरा सपना था। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे यहां दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी नियमित तौर पर नहीं आते थे। अब ऐसा भी हो गया। इसलिए मेरे लिए भारत में और विशेषकर यहां कोलकाता में खेलना काफी मायने रखता है।’ वहीं भारत के ही युवा खिलाड़ी आर प्रागनंदा ने भी आखिरी दौर में नकामुरा को ड्रॉ पर रोकर आनंद की जीत में योगदान दिया।