लंदन, ब्रिटेन की संसद के परिसर में बुधवार को एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया गया। एक कार सवार व्यक्ति पहले तो कार से कुछ लोगों को कुचला फिर गेट पर तैनात पुलिसकर्मी को चाकू से प्रहार करते हुए घायल कर दिया। लेकिन सुरक्षाबलों ने हमलावर को वहीं मार गिराया। ढेर कर दिया। जबकि कार से कुचले जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई।
घटना के बारे में पैलेस ऑफ संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामंस के नेता डेविड लिडिंगटन ने कहा कि हमलावर अंदर घुसने की फिराक में था। गोलियों की आवाज से खतरे का सायरन गूंजा और कार्यवाही रोकी गई। इसके बाद पार्लियामेंट को बंद कर दिया गया है। घटनास्थल पर विस्फोट भी कियया गया है। हमलावर एशियाई मूल का बताया जा रहा है।
इस बीच पार्लियामेंट को स्थिगित कर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को पुलिस कार से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।