सीहोर, लुनिया चौराहा स्थित एक बैटरी की दुकान से मंगलवार देर रात हुई लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की बैट्री चोरी का पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिला है। जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों में भय की हालत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय सुभाष नगर निवासी राजेन्द्र आत्मज अर्जुन सिंह पंवार की बैट्री की दुकान स्थानीय लुनिया चौराहा पर पंवार बैट्री के नाम से है, मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे दुकान मालिक राजेन्द्र पंवार अपनी दुकान बंद करके घर गया, लेकिन आज सुबह साढ़े छह बजे उनके पड़ोसी दुकानदार द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई कि आपकी दुकान का शटर खुला हुआ है। जब वह दुकान पहुंचे तो फिर चोरी का पता लगा। चोर दुकान के शटर के ताले तो नहीं तोड़ पाए लेकिन किसी लोहे की चीज का इस्तेमाल कर शटर को ऊंचा कर भीतर घुस कर हाथ साफ कर दिया। पता चला है कि यहां से ट्रैक्टर, इन्वर्टर, कार की लगभग 20 नई बैट्री तथा एक दर्जन पुरानी बैट्रियां और तीन इन्वर्टर चुराकर ले गए. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा है। इधर,पुलिस का अनुमान ह कि जिस तरीके से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है उससे लगता है कि चोरों की संख्या एक से अधिक रही होगी, यही नहीं बैट्री ले जाने के लिए उनके द्वारा किसी वाहन का भी इस्तेमाल किया गया होगा।