जयपुर, राजस्थान विधानसभा चुनाव में सट्टाबाजार की माने तो यहां का ट्रेंड एक बार भाजपा एर बार कांग्रेस की सरकार की पुष्टि हो रही है। भाजपा ने अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है लेकिन राजस्थान के सट्टा बाजारों ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनवा दी। हालांकि दावों की हकीकत 11 दिसंबर के बाद ही पता चलेगी। सट्टेबाजी के लिए मशहूर फलोदी सट्टाबाजार में अनुमान कांग्रेस के पक्ष में है। सट्टाबाजार कांग्रेस को 135 से 137 सीटे दे रहा है। जबकि भाजपा 35 से 37 सीटों पर सिमट जाएगी। फलोदी सट्टाबाजार के आज के पूर्वानुमान से सूबे में सत्ता बदल जाएगी और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई गयी है।
सट्टाबाजार ना केवल कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है बल्कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम कौन होगा इस पर भी भाव लगा हुआ। सीएम रेस में गहलोत का भाव 25 से 30 पैसे और सचिन पायलट का भाव 70 से 80 पैसे है। मतलब सट्टाबाजार के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने पर गहलोत मुख्यमंत्री होंगे। साल 2013 में फलोदी सट्टाबाजार ने बीजेपी को 120 से 122 सीटें देने का दावा कर बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया था। सीटें तो सट्टाबाजार के मुताबिक नहीं आयी लेकिन बीजेपी की सरकार बनने का दावा सही साबित हुआ था। 2014 लोकसभा चुनाव में फलोदी सट्टाबाजार का 272 से 274 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनने अनुमान सटीक रहा था। पिछले साल राजस्थान में अजमेर, अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी फलोदी सट्टाबाजार ने कांग्रेस की जीत बताई थी। यहां फलोदी का अनुमान सटीक साबित हुआ।