वाराणसी, आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के नाराज बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने घर बिहार के पटना से काफी दूर यूपी के वाराणसी पहुंच गए हैं। दरअसल तेजप्रताप के अपनी पत्नी से तलाक को लेकर वे अपने परिजनों से खफा चल रहे हैं। तेज मंगलवार सुबह से बोधगया में होटेल के कमरे से अचानक गायब बताए जा रहे थे। वह कहां गए, इसकी भनक उनके सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं थी। पहले बताया जा रहा था कि तेज प्रताप वृंदावन गए हैं। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि तेज प्रताप यादव भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में हैं। वह यहां पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। वृंदावन चले जाने की खबर पर तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह नहीं पूरी मीडिया गायब हो चुकी है। उन्होंने कहा, आपसे कोई पूछता है कि आप कहां जाते हैं, क्या करते हैं। इसकी जानकारी कोई नहीं लेता है तो फिर हमसे क्यों पूछ रहे हैं? उन्होंने स्पष्ट कहा है कि हम गायब नहीं हुए हैं। पूरी मीडिया गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि वह बाबा विश्वनाथ की पूजा करने काशी आए हैं।
पिछले दिनों पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद तेज प्रताप सुर्खियों में आए थे। इसके बाद वह रांची जेल में बंद पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने गए थे। रांची से तेज प्रताप को पटना वापस लौटना था जहां उनका परिवार और पत्नी ऐश्वर्या इंतजार में थे लेकिन तेज प्रताप बोधगया में ही रुक गए। फिर यहां से वह वाराणसी के लिए कब निकले, इस बात की किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। इसका यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप खुद ही सुलह के मूड में नहीं हैं। गौरतलब है कि तेज ने गुरुवार को तलाक की अर्जी परिवार न्यायालय में दायर की थी। पिता लालू प्रसाद की बात न मानने के सवाल पर तेज ने कहा, पापा मेरी बात मान रहे हैं, जो हम उनकी बातें मान लें। मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन सभी ऐश्वर्या का साथ दे रहे हैं।