चीन में ‘जीरो’ मचा सकती है धूम ,अब शाहरुख का पदार्पण

मुंबई,बॉलीवुड कलाकारों के लिए चीन अब खुशखबरी लेकर आ रहा है। दरअसल चीन में भारतीय फिल्मों को खासा पसंद किया जा रहा है, इस कारण फिल्ममेकर्स को खासी कमाई भी हो रही है। यही वजह है कि आमिर खान और सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी चीन में जीरो के जरिए पदार्पण करने जा रहे हैं। खबर है कि अगले साल मार्च में फिल्म जीरो को चीन में रिलीज किया जाएगा। चूंकि जीरो में शाहरुख खान एक बोने का किरदार निभा रहे हैं अत: समझा जा रहा है कि यह चीन के दर्शकों को लुभाएगी और अच्छी कमाई भी करेगी। इस तरह शाहरुख खान की फिल्म जीरो ऐसी पहली फिल्म होगी जो कि चीन में रिलीज होगी। वैसे भी यह फिल्म बड़े बजट की है, जिस पर करीब 200 करोड़ खर्च किए गए हैं। किंग खान शाहरुख ने अपने किरदार को यूनिक बनाने के लिए जबरदस्त मेहनत की है, सबसे बड़ी बात है कि वो इसमें एक बौने का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें अलग तरह की कला से गुजरना पड़ा है। इसमें कैमरे का कमाल तो होता ही है, लेकिन बोने की तरह हाव-भाव और डॉयलॉग प्रेषित करना तो कलाकार की अपनी सूझ-बूझ ही होती है। ऐसे में देखना होगा कि शाहरुख ने अपने इस किरदार के साथ कितना न्याय किया है। गौरतलब है कि एक बौने आदमी का किरदार निभाते हुए शाहरुख पोस्टर में भी बहुत ही लुभावने ढंग से पेश आए हैं। यह बोना थोड़ा आशिक है और थोड़ा शायर भी है। शाहरुख के अपोजिट कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और भारत में 21 दिसंबर 2018 को फिल्म रिलीज की जा रही है। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि लंबे इंतजार के बाद फैंस को शाहरुख और सलमान एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। मतलब फिल्म जीरो लेकिन डबल धमाका। इसलिए कहा जा रहा है कि चीन में इसे खासा पसंद किया जाएगा। पिछले दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें शाहरुख संग कैटरीना और अनुष्का का बिंदास अंदाज देखकर इनके फैंस क्रेजी फील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *