क्या शादी के लिए तैयार हैं रणबीर और आलिया

मुंबई,यह तो सभी जान चुके हैं कि इस साल के अंत-अंत तक बॉलीवुड में चार बड़ी हस्तियां शादी बंधन में बंधने वाली हैं। इनमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि वो नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके बाद सभी को जिस शादी का इंतजार है वो हैं प्रियंका-निक, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी साल यह जोड़ा सात फेरे लेने वाला है, ऐसा हम सब भी मान रहे हैं, क्योंकि दोनों जिस तरह से डेट कर रहे हैं उसके बाद शादी ही बचती है। रहे दो और जोड़े की तो आपको बतला दें कि सोनम कपूर ने तो पहले ही शादी कर ली है और कहा जा रहा है कि नेहा धूपिया ने गुपचुप शादी कर ली है। यहां मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के जल्द ही शादी करने के किस्से भी आम हो रहे हैं। दरअसल शुरु से ही आलिया को रणबीर पसंद हैं। यह जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में करीब आई और फिल्म के बहाने मुलाकातों का दौर भी शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि अब तो रणबीर भी आलिया से बेहद प्यार करने लग गए हैं। हद यह है कि दोनों मीडिया के सामने भी अपने प्यार को कुबूल कर चुके हैं। इसलिए कुछ का कहना है कि दिसंबर तक ये दोनों शादी कर सकते हैं जबकि कुछ इस शादी को 2019 में होने के कयास लगा रहे हैं। बहरहाल आलिया और रणबीर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, इसलिए भी उनके शादी करने की बातें हो रही हैं। गौरतलब है कि माह मई में जब सोनम और आनंद आहूजा की शादी हो रही थी तो आलिया और रणबीर उनके फंकशन में साथ-साथ ही नजर आए थे। यही नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर के इलाज के दौरान आलिया वहां पहुंचीं और ऋषि और नीतू कपूर के साथ दिखीं थीं। इस तरह आलिया तो सभी को अच्छी लगने लगी हैं, इसलिए शादी में कोई रुकावट भी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *