नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि संसद आना और उसकी कार्रवाई में शामिल होना उनकी बुनियादी जबावदेही है। उनहोंने सांसदों से संसदीय प्रक्रिया से जुडी गतिविधियों में शरीक होने की भी गुजारिश करते हुए सांसदों की गैरहाजिरी पर चिंता जाहिर की।
मोदी ने कहा कि वह बहुत कुछ कर रहे हैं लेकिन दूसरों की जगह सदन में खुद आकर उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकते हैं।
मोदी की यह नसीहत अनंत कुमार द्वारा सांसदों की गरहाजिरी का मामला उनके समक्ष उठाए जाने दौरान आया है। मोदी ने कहा लोगों का प्रतिनिधित्व करने की वजह से सांसदों का सदन में मौजूद रहना आवश्यक है।