सुकमा,सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में आज शाम एक महिला नक्सली समेत 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवान और जिला पुलिस के जवान लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आव्हान किया जा रहा है। सुकमा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।