छत्तीसगढ़ भाजपा का 4 को आएगा घोषणा पत्र,9 को मोदी की जगदलपुर में होगी सभा

रायपुर,छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी धनतेरस से एक दिन पहले 4 को अपने अध्यक्ष अमित शाह के हाथों चुनाव का घोषणा पत्र जारी करेगी,जबकि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी दीपावली के 9 नवंबर को राज्य के आदिवासी इलाके जगदलपुर में सभा को सम्बोधित आएंगे। इधर,भाजपाध्यक्ष इसी दिन खैरागढ़, खुज्जी और कोंडागांव में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
इस आशय की जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील सोनी,संदीप शर्मा और संजय श्रीवास्तव ने एकात्म परिसर पत्रकारवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार भी कहीं मुकाबले में नहीं है जैसा की 2003, 2009 और 2013 में दिखाई दिया है वैसा ही इस बार भी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नामांकन भरने के एक दिन पहले तक टिकट बांटती रही जबकि हमारी तयारी उनसे काफी आगे है ,अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ आकर घोषणा पत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही भाजपा की प्रदेश में 75 सभाएं हो गई है। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह विकास के संदर्भ में बात करे हम तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *