प्रेमचंद गुड्‌डू को मालवीय का टिकट काट कर घटिया से भाजपा का टिकट,आज ही बने थे पार्टी के सदस्य

नई दिल्ली,मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी SC नेता पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज बेटे अजीत के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें पार्टी ने घटिया से उम्मीदवार भी बना दिया है,इसके पहले यहाँ से घोषित भाजपा प्रत्याशी अशोक मालवीय का टिकट बदल दिया है, गुड्डू ने BJP की सदस्यता दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,थावरचंद्र गेहलोत एवं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में ग्रहण की।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके प्रेमचंद गुड्डू ने मीडिया के समक्ष कहा कि वो बहुत समय से कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले करीब 30 सालों से प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस में रहते हुए काम कर रहे थे। ऐसे वरिष्ठ नेता का भाजपा में शामिल होना हमारे लिए भी गर्व की बात है। अब सभी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। यहां प्रेमचंद गुड्डू ने अपने राजनीतिक सफर की याद ताजा करते हुए कहा कि कांग्रेस में उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर विधायक और फिर सांसद तक का सफर पूरा किया है। गुड्डू पार्टी की बदलती नीतियों के कारण खुद को आहत बताते हुए कहते हैं कि हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि राजा-महाराज भी टिकट के लिए लड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नीतियों से प्रभावित हुए हैं और इस कारण वो आज भाजपा में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *