सेंसेक्स में 335 अंक की बढ़त, बाजार में दिखी मजबूती

मुंबई,वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन बाजार ने अच्छी शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी तक मजबूत हुए हैं। निफ्टी 10,500 के करीब पहुंचा है जबकि सेंसेक्स 330 अंकों से ज्यादा उछला है। सेंसेक्स 34,800 तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स एक फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक चढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 336 अंक की मजबूती के साथ 34,768 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक की तेजी के साथ 10,487 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 25,600 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, यस बैंक, हीरो मोटो, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो 5.25-3.4 फीसदी तक उछले हैं। विप्रो, डॉ रेड्डीज, कोल इंडिया, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा 0.5-0.25 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, कंसाई नेरोलैक, एनबीसीसी, मैरिको और एलआईसी हाउसिंग 7-3.7 फीसदी तक चढ़े हैं। टाटा कम्युनिकेशंस, मैक्स फाइनेंशियल, नैटको फार्मा और एम्फैसिस 2.2-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, शालीमार पेंट्स, त्रिवेणी टर्बाइन, जीएनएफसी और एपीएल अपोलो 12.6-8.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं एवं शेमारू एंटरटेनमेंट, आशापुरा इंटीमेंट, वक्रांगी, हुहतामाकी पीपीएल और एडवांस्ड एंजाइम 5.5-3.4 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *