मधुर भंडारकर इन दिनों फैशन की पुरानी यादों में खोए हैं

मुंबई,यहां फैशन का मतलब पहनने-ओढ़ने वाले फैशन से नहीं है, बल्कि साल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ से है, जिसकी पुरानी यादों में मधुर भंडारकर खोए हुए हैं। बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर फिल्ममेकरों में शुमार होने वाले मधुर भंडारकर ने अपनी मशहूर फिल्म फैशन फोटो शेयर की हैं। दस साल पहले आई उनकी इस सफल फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं। मधुर ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं और उनके कैप्शन में लिखा है कि ‘दशक हो चुका है लेकिन मैं अभी भी फिल्म के जरिए मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत हूं। मैं फिल्म की टेक्निकल टीम को भी उनके अद्भुत योगदान के लिए धन्यवाद कहता हूं।’ ऐसे में खबर यह आ रही है कि फैशन का सीक्वल मधुर बना सकते हैं। दरअसल इससे पहले एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि फैशन 2 का सीक्वल बनाने के लिए उनके पास कॉन्सेप्ट तैयार है। इसके लिए उन्होंने बताया था कि उनके दिमाग में कुछ स्टोरीज हैं जो वास्तविक जीवन से जुड़ी हुई हैं। संभवत: यही वजह है कि अब सूत्र बता रहे हैं कि मधुर जल्द ही फैशन का सीक्वल बनाने में व्यस्त हो सकते हैं। जहां तक फिल्म की कहानी का सवाल है तो हमेशा से ही मधुर वास्तविक जिंदगी से जुड़ी कहानियों को ही फिल्मों में लेते रहे हैं और उनका स्वयं का भी यही कहना रहा है कि वो हमेशा ही ऐसी फिल्में बनाते रहे हैं जो असल जिंदगी से प्रभावित हों, जिससे समाज अपने आप को उससे जोड़ सके। बहरहाल फैशन का सीक्वल जब बनेगा तब बनेगा, लेकिन अभी तो मधुर पुरानी यादों में खोए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *