फोटो-फोटो खेलेंगे तो लोग कुछ तो कहेंगे ही, फरहान और शिबानी का रिलेशन अनाउंसमेंट लायक नहीं?

मुंबई,इन दिनों बॉलीवुड में जोड़ी बनाओ कार्यक्रम परवान चढ़ा हुआ है। कुछ जोड़ियां जहां अपने रिलेशन को उजागर कर रही हैं तो वहीं कुछ तो शादी के बंधन में भी बंधने को तैयार हैं तो कुछ विवाह बंधन में बंध चुकी हैं। यहां हम फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिलेशनशिप की बात कर रहे हैं, जो कि सुर्खियां बटोर रही है। मीडिया में आ रहीं इन खबरों का जवाब शिबानी ने कुछ इस तरह से दिया है कि लोगों के समझ में नहीं आ सके कि आखिर वो क्या कर रही हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से फरहान और शिबानी के रोमांस के किस्से आम हो रहे हैं। यह सब यूं ही नहीं शुरु हुआ है बल्कि दोनों ही ओर से कुछ न कुछ ऐसा जरुर हुआ है जिससे इनके चर्चे आम हो गए हैं। अब आप ही देखें कि हाल ही में शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फरहान के साथ एक फोटो पोस्ट की। इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसके बाद फरहान ने भी इस फोटो को अपने सोशल अकाउंट पर साझा कर दिया। अब इस तरह से फोटो-फोटो खेलेंगे तो लोग कुछ तो कहेंगे, सो लोगों ने इनके रिलेशनशिप की बातें करना शुरु कर दीं। जबकि इस संबंध में शिवानी का कहना था कि ‘मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि मैं इस समय किसे डेट कर रही हूं। मैं खुद इसका फैसला करूंगी कि कौन सी बात किससे कहनी है। अब बाकी लोग इस संबंध में क्या सोचते हैं यह उनकी सोच पर निर्भर है। चूंकि शिवानी मशहूर सिंगर के साथ ही साथ अभिनेत्री भी हैं अत: उन पर भी सभी की नजरें रहती ही हैं और जब फरहान के साथ उनके फोटो शेयर होते हैं तो रिलेशन की बात तो बनती है, लेकिन शिवानी की मानें तो ऐसे रिलेशन नहीं हैं जिन्हें उजागर किया जाए, मतलब आप जो चाहें सोच सकते हैं फिलहाल अनाउंसमेंट नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *