अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली,जाने माने राष्ट्रवादी अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से अपनी नियुक्ति के साल भर बाद ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यस्तताओं की वजह से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है,उन्होंने कहा अध्यक्ष रहते हुए मुझे सीखने को मिला जो मेरे लिए सम्मान की बात रही है। लेकिन अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के चलते मैं इस संस्थान को अपना समय नहीं दे पाऊंगा। इसलिए मैंने इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।`
पत्र बुधवार को जारी हुआ जो उनकी तरफ से मंगलवार को भेजा गया था। उन्होंने मंत्रालय से इस पद के लिए योग्य व्यक्ति के चुनाव आग्रह। राष्ट्रवादी अभिनेता की पिछले साल अक्टूबर में एफटीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की गई थी । 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके खेर ने गजेंद्र चौहान की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने पत्र में कहा है, `यह निर्णय जिम्मेदारियों के लिए मेरी और समय की जरूरत के बारे में पर्याप्त विचार किए बगैर नहीं लिया गया है। जिस समय तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यक्ष के रूप में मुझे नियुक्त करने के लिए मुझसे संपर्क किया था, मैंने उनसे कहा था कि मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो के लिए लगभग छह महीने अमेरिका में रुकना है।`उन्होंने कहा कि शो को चार महीने और बढ़ा दिया गया है। इसके कारण मुझे 2018-2019 के बीच अमेरिका में लगभग नौ महीने रहना पड़ेगा, और उसके बाद कम से कम तीन साल या उससे अधिक समय के लिए। इस जिम्मेदारी के कारण मेरे लिए, विद्यार्थियों के लिए और प्रबंधन टीम के लिए ठीक नहीं होगा कि इतनी जिम्मेदारी और जवादेही वाले पद को कामकाज में सक्रिय भागीदारी के बगैर मेरे लिए फंसा कर रखा जाए।`इस बीच नई एफटीआईआई सोसायटी और शासी परिषद की पहली बैठक बुधवार को मुंबई में हुई। अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक को एफटीआईआई सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *