नई दिल्ली, जाकिर नाइक के खिलाफ सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और अन्य की 18.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
उधर, एनआईए ने नाइक को नोटिस देकर आतंक रोधी कानून में दर्ज मामले में 30 मार्च तक पेश होने को कहा है। नाइक गिरफ्तारी से बचने सऊदी अरब में हैं। ईडी इसके पहले नाईक की बहन नइलाह नौशाद नूरानी से पूछताछ कर चुका है। वह नाईक की 5 कागजी कंपनियों में निदेशक थीं। ईडी जाकिर नाइक को इस संबंध में तीन बार समन कर चुकी है। गौरतलब है इससे पहले समन जारी कर उनसे 14 मार्च को पेश होने को कहा गया था। जाकिर पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल ढाका के एक कैफे में हुए हमले में कुछ आतंकवादियों को इस घटना के लिए प्रेरित किया था।