शिवराज सरकार रच रही कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश-गोयल

भोपाल, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविन्द गोयल ने आज कहा की शिवराज सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी/ कर्मचारी कांग्रेस की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे हाल ही में ऐसे दो षड़यंत्र का शिकार बनाया गया है। गोयल ने पत्रकार वार्ता वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस बारे में दो उदहारण दिए और कहा कि नवरात्रि के दौरान मैं प्राय: शाम 7 बजे से रात 11- 12 बजे तक मॉ दुर्गा की विभिन्न झॉकियों में जाकर दर्शन एवं आरती करता रहा हूं। विगत 15 अक्टूबर को करीब 8.30 बजे रात्रि में लिलि टॉकिज चौराहे पर मॉ काली की झॉकी के दर्शन एवं आरती हेतु समिति के बुलावे पर पहुंचा। मैं वहा आयोजकों के कहने पर आरती करने लगा। फिर मैने अन्य लोगों को भी आरती करने को दी तत्पश्चात मैं फिर आरती करने लगा। इसी दौरान कहीं से हादसा हुआ और मूर्ति के नीचे के हिस्से से अचानक अग्नि प्रज्जवलित हो गई। मैं एक हाथ से आरती कर रहा था और दूसरे हाथ से आग बुझाने लगा। फिर समिति के कुछ लोग भी आग बुझाने लगे तो मैं पंडाल से नीचे उतर गया। आग नियंत्रण में आ गई, थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई। तब मैं वहॉ से अन्य झॉकियों के दर्शन के लिए निकल गया। लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी गलत छवि पेश कराइ गई,इसी प्रकार गोयल ने मीडिया को पंचनामा दिखाते हुए कहा कि इस पंचनामे को गौर से देखे जिससे आपको समझा में आ जायेगा कि यह मुझें परेशान करने, पीड़ित करने की भाजपा की राजनीतिक साजिश है। पटवारी आर.आई.ने पंचनामें में आवश्यक प्रविष्टयॉ, जैसे – रकवा, दिनांक, भूमि की चर्तुसीमा का उल्लेख नहीं किया गया। आर.आई. पटवारी का सरकारी पंचनामें पर सिर्फ हस्ताक्षर होना चाहिए और प्राइवेट व्यक्ति को ऊल – जलूल बातें लिखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इस प्रकार झूठ बोलकर हम निष्ठावान कांग्रेसियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं विरोधियों की इस प्रकार की साजिश की पूर्णत: निंदा करता हूं। इसी प्रकार दशहरे के दिन मुझे जानकारी मिली की मेरे खिलाफ ऐसा चल रहा है कि मैं भाजपा कार्यालय गया था, जबकि मैं भाजपा कार्यालय के बाहर सरकारी जमीन पर खड़ा था। मीडिया में मनगढ़त कहॉनिया बनाकर मीडिया पर सुनाई जिसे मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर आज तक चलाया जा रहा है। गोयल ने कहा कि सभी जानते हैं भाजपा के कई चेहरे हैं । वह दोमुंही राजनीति करती है। मैं इस दुष्प्रचार की घोर निंदा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *