विशाखापट्नम में हार से बचा विंडीज, रोमांचक मैच हुआ टाई

विशाखापत्तनम, भारत-विंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला टाई पर रहा। आखिरी गेंद में विंडीज को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन शाई होप ने चौका लगाकर मैच टाई किया। भारत ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 157 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम ने भी 7 विकेट पर 321 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। विंडीज को आखिरी 4 गेंदों में 9 रनों की दरकरार थी।
विंडीज के लिए शाई होप और शिमरोन हिटमायर ने जीत की आस दिलाई पर अंतिम पलो में बाकी खिलाड़ी उसे जीत में तब्दील नहीं कर सके। पहले मैच में 106 रनों की पारी खेलने वाले हिटमायर ने 64 गेंदों में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। वहीं हिटमायर इतन रन बनाकर नाबाद रहे। ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने 32 रनों की पारी खेली।
वैस्टइंडीज की ओर से केरेन पॉवेल और चंद्रपाल हेमराज ने पारी की शुरुआत की थी। पावेल अच्छे टच में नजर आ रहे थे लेकिन सातवें ओवर में वह शमी की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे। पावेल ने 18 रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज हेमराज 10वें ओवर में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्लोन सैमुअल्स ने क्रीज पर आकर तेजी से स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह भी 13 रनों पर कुलदीप यादव के हाथों बोल्ड हो गए।
गुवाहाटी वनडे में ताबड़तोड़ 106 रन बनाने वाले हेटमायर ने दूसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। उन्होंने शाई होप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। हेटमायर जब 31वें ओवर में आऊट हुए तब वैस्टइंडीज का स्कोर 220 रन के पास था। उन्होंने 7 छक्के और चार चौकों की मदद से 64 गेंदों में 94 रन बनाए। इसके पहले कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक 157 और अंबाति रायडू के अर्धशतक 73 रनों की सहायता से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 321 रन बनाये हैं। इस प्रकार वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य मिला है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शिखर धवन शुरुआत में ही पेवेलियन लौट गये। रोहित 8 गेद पर महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पारी के तीसरे ओवर में केमर रोच की गेंद पर हेटमायर ने उनका कैच लपक लिया। वहीं शिखर ने 29 रन बनाए लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं कर सके। उन्हें एश्ले नर्स की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद अंबाति रायडू और विराट ने पारी संभाली। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज दस हजार रनों का आंकड़ा भी तय किया। वहीं दूसरे छोर पर रायडू भी रन बनाते रहे। विराट ने इस मैच में अपने एकदिवसीय करियर का 37वां शतक लगाया। उन्होंने 107 गेंदों में शतक पूरा किया और उन्होंने 129 गेंदों पर नाबाद 157 रनों की पारी खेली। विराट ने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाये।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 17 रन जबकि रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर मैकॉय की गेंद पर आउट हो गये। इस मैच में भी पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने पसंदीदा मैदान पर भी फॉर्म में नहीं लौट सके। धोनी 20 रन ही बना सके। वो डेब्यूटेंट मेकॉय की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट ने नर्स की गेंदपर एक रन लेकर वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए। विराट ने 205 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की और ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 259 पारियों में ये कारनामा किया था। शानदार लय में नजर आ रहे रायुडू को नर्स ने बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 80 गेंद में 73 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 चौके लगाये। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *