हावड़ा,पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संत्रागच्छी जंक्शन के एक फुटओवरब्रिज पर मची भगदड़ में 2 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना उस समय घटी जब नागरकोइल-शालीमार एक्सप्रेस और दो ईएमयू ट्रेनें एक ही समय करीब 6:30 बजे स्टेशन पर पहुंचीं और ट्रेनों पर चढ़ने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर जाने लगे। वहीं शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचने वाली थीं। प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन के बीच पैदल पारपुल पर यह घटना घटी।
एक ही समय ट्रेनों से उतरे यात्रियों के फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने और दूसरे यात्रियों के उतरने के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। 11 घायलों को उपचार के लिए हावड़ा सामान्य अस्पताल ले जाया गया, वहीं तीन अन्य का स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।