नई दिल्ली,कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज सिर्फ छत्तीसगढ़ से जुड़े टिकटों के मसले पर ही चर्चा की गई है। आज ही मध्यप्रदेश से जुड़े टिकटों पर भी मंथन के आसार थे,लेकिन छत्तीसगढ़ के नेताओं की ओर से राज्य में प्रचार का कम समय और जल्दी मतदान को देखते हुए टिकट पर जल्दी निर्णय के आग्रह की वजह से इसे छत्तीसगढ़ तक ही सीमित रखा गया। सूत्रों ने कहा की करीब-करीब शेष 72 सीटों पर मंथन पूरा हो गया है और सूची को एक-दो दिन के बाद जारी करने की सहमति बनी है,संभवतः गुरुवार तक अधिकांश सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए जायेंगे। पार्टी अपनी ओर से किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है,जिसके चलते ही उम्मीदवारी के एलान से पहले हर पहलु पर बारीकी से नजर राखी गई है ताकि बाद में किरकिरी ना हो। इस बारे में पता चला है की कुछ नामों पर छानबीन समिति में पुराने ट्रैक रेकार्ड को लेकर सदस्यों में मतभेद था जिसके बाद एक इंडिपेंडेंट एजेंसी से कल तक रिपोर्ट बुलाई गई जिसके अंतिम मुहर लगेगी। सूत्र ने कहा की अब किसी तरह की कोई बाधा नहीं है और सूची अधिकतम गुरुवार तक जारी कर दी जाएगी।