जयपुर, उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने सोमवार को ऐलान किया कि देश में जल्दी ही राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल शुरु होने वाला है। जिससे सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ जिला और ब्लाक लेबल के निर्वाचन अधिकारी इंटरनेट के जरिए आपस में जुड़ जाएंगे।
वह यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल भी भारतीय रेल सेवा के पोर्टल की तरह हो जाएगा तथा यह बहुभाषी होगा ताकि किसी भी राज्य का कोई भी मतदाता अपनी भाषा चुन सके। जिसके बाद ईआरओ नेट शुरु होते ही पूरे देश की मतदाता सूची एक हो जायेगी।