भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। टिकटों को लेकर भारी गहमागहमी है। संघ के सर्वे में करीब 70 विधायकों और मंत्रियों की टिकट काटकर नए व्यक्तियों को दिए जाने की बात हो रही है ,भाजपा को डर है कि कुछ विधायक विद्रोह करके कांग्रेस के पाले में जा सकते हैं। अब इन हालातों में पार्टी पहले हर स्तर पर चर्चा कर आम सहमति का प्रयास कर रही है इसी के चलते भोपाल में टिकटों के मंथन में आज सभाग स्तरीय नेताओं ने शिरकत कर अपनी बात रखी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 3 महीने पहले ही भाजपा नेताओं को इस बारे में सलाह दे दी थी। शीर्ष नेतृत्व वर्तमान बगावत को टालने के लिए और किस विधानसभा क्षेत्र में कौन सा दल किस उम्मीदवार को उतार रहा है। इसकी रणनीति पर भी चर्चा कर रहे हैं।