रायपुर,छत्तीसगढ़ के मंत्री अजय चंद्राकर ने आज कहा की भाजपा ही किसानों की असली हितेषी है। राहुल गाँधी चाहे कितने सम्मलेन और सभाएं कर लें उसका कोई असर नहीं होने वाला है। उल्टा उनके नेतृत्व में पार्टी को विपक्ष तक की कुर्सी नहीं मिली है। चंद्राकर एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की हाल में राहुल के छत्तीसगढ़ के दौरे चुनाव की वजह से हो रहे है और किसानों से माफ़ी मांगने से ही जुड़े हैं। चंद्राकार ने कहा जब कांग्रेस अन्य प्रांतों में राजा -रजबाड़ों से जुड़े नेताओं को सीएम बनाने की बात करती तो उसे यहाँ भी टीएस सिंह देव को बतौर सीएम पेश करना चाहिए पर पता नहीं वह ऐसा क्यों नहीं कर रही है।