रमन कल रैली निकालकर भरेंगे पर्चा,योगी आदित्यनाथ की होगी सभा

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित राजनांदगांव जिले के सभी भाजपा प्रत्याशी कल 23 अक्टूबर को दोपहर में राजनांदगांव जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती सरोजनी बंजारे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हिरेन्द्र साहू, मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन माला भूआर्य, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कोमल जंघेल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे।
भोजवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे म्यूनिसीपल कार्पोरेशन स्कूल प्रांगण राजनांदगांव में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह संबोधित करेंगे। सभा के पश्चात दोपहर 1 बजे रैली निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना होगी। स्तर संभाग के समस्त 12 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी 23 अक्टूबर को दोपहर अपने अपने जिला मुख्यालयों पर नामांकन पूरा लाव-लश्कर के साथ बस्तरिया अंदाज में नामांकन भरने जाएंगे। उधर,जगदलपुर जिले से जगदलपुर प्रत्याशी संतोष बाफना, चित्रकोट प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, बस्तर प्रत्याशी सुभाऊ कश्यप, दंतेश्वरी माता मंदिर से रैली के रूप में दोपहर 12 बजे नामांकन प्रस्तुत करने रवाना होंगे। कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और कांकेर प्रत्याशी हीरा मरकाम दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन से रैली के रूप में नामांकन भरने जाएंगे। कोण्डागांव प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी 23 अक्टूबर को 11 बजे नामांकन दाखिल करने जायेंगे। केशकाल प्रत्याशी हरिशंकर नेताम भी इसी दिन 11 बजे नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। कोंटा प्रत्याशी धनीराम बारसे पूर्वान्ह 11 बजे भाजपा कार्यालय के पास स्थित राम मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय रवाना होंगे। नारायणपुर प्रत्याशी केदार कश्यप भी 11 बजे जगदीश मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जायेंगे। बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा मोटर सायकिल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। दंतेवाड़ा प्रत्याशी भीमा मंडावी भाजपा कार्यालय से रैली के साथ नामांकन दाखिले हेतु रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *