रायपुर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज किसान हुंकार रैली में कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ़ किया जायेगा। जबकि हर जिले में फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जायेंगे ताकि गाँव के लोगों किसानों के परिवार के लोगों को कहीं ना जाना पड़े उन्हें यहीं रोजगार मिल जाये और फसल का सही दाम भी मिल सकेगा।
राहुल ने कहा की खाद हो,बीज हो ,या फिर फसल बेचने की बात हो हर समय हमारी सरकार आपकी मदद के लिए तैयार रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा और कहा की चोकसी ने जेटली की बेटी के आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये उन्होंने कहा की नीरव ,चौकसी ,माल्या को सरकार ने ही विदेश भगाया है। उन्होंने रैली के दौरान पुलिस कर्मियों की तरफ इशारा करते हुए कहा की ये कैसे संभव है की जेल में बंद किसी चोर को पुलिस वाले भगा सकते हैं,उन्होंने कहा की वित्त मंत्री से माल्या संसद के सेंट्रल हॉल में मिलती और बता कर लंदन जाता है लेकिन उसे पकड़ा नहीं जाता इससे साफ़ है की उसे सरकार ने हीं भगाया है,उन्होंने मोदी पर तंज कैसा की देश के चौकीदार ने अनिल अम्बानी से चोरी कराते हुए उसी की चौकीदारी की है।