रायपुर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के रायपुर प्रवास के दौरान भाजपा ने आज पोस्टर जारी कर राहुल से दो सवाल किये हैं,उसके निशाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ही हैं। BJP ने पूछा है की आपने अश्लील सीडी कांड के आरोपी भूपेश को ही क्यों प्रदेश अध्यक्ष बना रखा है क्या आपके पास कोई दूसरा नेता नहीं था। बीजेपी ने कहा की आपकी किस मुंह से किसानों की बात करेंगे जब जब आपके अध्यक्ष बघेल ने किसानों और आदिवासियों की आरक्षित जमीं पर कब्ज़ा कर रखा है। इसके पहले राहुल आज दिल्ली से यहाँ रायपुर पहुंचे और फिर लंच के बाद वह किसान सम्मलेन में शिरकत कर हुंकार रैल्ली को सम्बोधित करेंगे।