रायपुर,माहरा समाज ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन की घोषणा की है। समाज के बस्तर के अध्यक्ष विचेम पोंडी ने आज मुख्यमंत्री रमन सिंह से भेंट कर उन्हें समाज के इस फैसले से अवगत कराया। पोंडी के साथ समाज बंधू विनय सोना और राजू बघेल भी सीएम के संग मुलाकात में साथ थे।