दोस्त के साथ ढाबे से लौट रही छात्रा को गैस टैंकर ने रौंदा, मौत, युवक गंभीर

भोपाल,राजधानी के बजरिया थाना इलाके में दोपहर तेज रफ्तार गैस टैंकर ने स्कूटी पर जा रहे युवक युवती को अपनी चपेट में ले लिया हादसा इतना दर्दनाक था कि युवती की मौके पर ही मौत् हो गई जबकि उसके साथ युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, मृतक युवती कालेज छात्रा थी जो अपने दोस्तों के साथ ढाबे से खाना खाकर वापस लौट रही थी, हादसे में युवक टैंकर में फंस गया इस दौरान आरोपी चालक ने टैंकर को नहीं रोका और उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया, आगे जाकर टैंकर पलट गया, घटना के बाद आरोपी ड्राइबर मौके से फरार हो गया, जानलेवा हादसे में मिली जानकारी के अनुसार करोंद इलाके में स्थित रत्ना कालोनी में रहने वाली 18 बर्षीय बेबी लोधी पिता दीवान सिंह लोधी निजी कालेज की छात्रा थी, बीती दोपहर बेबी अपने दोस्त ललित लोधी नामक युवक के साथ स्कूटी से खाना खाने बिलखिरिया इलाके में स्थित बनारसी ढाबे पर गई थी, दोपहर करीब ढाई बजे दोनों ढाबे से वापस लौट रहे थे, इस दौरान छात्रा की स्कूटी उसका दोस्त ललित चला रहा था, जानकारी के अनुसार जैसे ही दोनों बायपास पर स्थित सज्जाद पेट्रोल पम्प के सामने कट पांइट पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रहे निजी कम्पनी के गैस टैंकर ने उनकी गाडी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से स्कूटी पर बैठी बेबी लोधी सडक पर काफी दूर जा गिरी जिसमें उसे सिर में गंभीर चोटे आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हादसे में स्कूटी चला रहा ललित टैंकर के बम्पर फंस गया, घटना के बाद टैंकर ड्राइबर ने ट्रैकर को नहीं रोका और उसे तेज रफ्तार से रौंदते हुए ले गया, पुलिस ने बताया की इस दौरान चालक बंपर में फंसे ललित को भी करीब बीस मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और आगे जाकर बेकाबू ट्रैकर पलट गया, टैंकर पलटने के बाद चालक उसे मौके पर छोडकर फरार हो गया, हादसे की सूचना मिलने पर पहुंच पुलिस टीम ने घायल ललित को उपचार के लिए हमिदिया अस्पताल पहुंचा वहीं छात्रा के शव को पीएम के लिए मरचूरी भेज दिया गया, थाना पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती लिलत की हालत नाजुक बताई जा रही है, और फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त उनहीं हो सकी थी, पुलिस ने टैंकर को जप्त कर मामला दर्ज करते हुए फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *