प्रवीण तोगड़िया अयोध्या में अनशन पर बैठे

अयोध्या,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अयोध्या में अनशन पर बैठ गए हैं। फैजाबाद जिला प्रशासन द्वारा पहले तोगड़िया के काफिले के वाहनों को अयोध्या के बाहर ही हाइवे पर रोका गया, लेकिन बाद में प्रवेश की अनुमति मिल गई । 40 से 50 समर्थकों के साथ पैदल रवाना हुए तोगड़िया महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल सरयू तट पर कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वाहनों और उनके समर्थकों को अयोध्या में आने से रोका गया है। अनशन कर रहे तोगड़िया ने कहा है कि जब तक कार्यकर्ताओं को भोजन और रहने की व्यवस्था प्रशासन नहीं करेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘राम भक्तों के भोजन सामग्री से लदे ट्रक को अयोध्या के बाहर रोका गया है। राम भक्तों को अगर भोजन नहीं मिलेगा तो मैं खुद भी भोजन नहीं करूंगा।’
तोगड़िया ने सरयू तट के किनारे खुले आसमान के नीचे ही रात गुजारने का ऐलान किया। प्रशासन पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे संकल्प सभा होगी। 22 अक्टूबर को साधु-संतों से मिलकर रणनीति तय की जाएगी।’ इससे पहले तोगड़िया के अयोध्या कूच के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अपनी रणनीति बदलते हुए उन्हें अयोध्या में सरयू स्नान और दर्शन करने की इजाजत दी थी। हालांकि तोगड़िया को सभा और अनशन करने की इजाजत नहीं दी गई है। तोगड़िया ने 22 और 23 अक्टूबर को अयोध्या में जनसभा का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *