पांच सालों में जो भी विकास के काम हैं,उन्हीं पर लडूंगा चुनाव-पांडेय

भिलाई,भाजपा की प्रत्याशी सूची में नाम आने पर राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने पार्टी द्वारा विश्वास जताते हुए उन्हें भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर आलाकमान का धन्यबाद किया है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमने पांच वर्षों में जो विकास कार्य कराये हैं, उसी आधार पर इस बार का चुनाव लड़ रहे है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि हमारा छग पिछले 18 वर्षोँ में बालिग हो गया है लेकिन जब यह 25 वर्ष का हो जायेगा तो हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की पूरे देश में अलग एक पहचान होगी।

इसमें भिलाई की भी सहभागिता रहे,ऐसी हमारी कल्पना है। पिछले 15 वर्षों में पूरे छग में अभूतपूर्व विकास हुआ है और हर क्षेत्र में हुआ है। हमारी सरकार ने जनहित के कार्यों को अधिक तवज्जो देकर लोगों को सहूलियत प्रदान की है। उसके लिए पैसा की कोई कमी नही होने दी गई है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा में क्षेत्र में भी बडे बडे काम हुए है, आईआईटी तक यहां लाया गया है। वहीं प्रदेश में कई नये कॉलेज प्रारंभ हुए है, और कई रोजगारोन्मुखी पाठयक्रमों की यहां शुरूआत की गई है। पिछले चुनाव में हमने जो घोषणा की है वह लगभग पूरा हो गया है, भिलाई के हर क्षेत्र में सडक, नाली, जगह जगह गार्डन, सामाजिक भवन, रोड से लेकर सभी कार्य मेरे द्वारा करवाया गया है। इसमें केवल भिलाई विधानसभा क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे भिलाई में ये कार्य करवाये गये है। मैने दलगत राजनीति से उठकर काम किया है। इसी आधार पर इस बार मुझे अपने क्षेत्र की जनता से पूरी आशा है कि इस विकास को निरंतर बरकरार रखने और भिलाई को विकास की और नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए इस बार फिर मुझे अपना आशीर्वाद देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *