इंदौर,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संभवतः 29-30 अक्टूबर को मिशन मालवा-निमाड़ पर आ सकते हैं। इस बार के दौरे में सबसे पहला कार्यक्रम उनका उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव के दर्शन से शुरू होगा ,उज्जैन में सभा, देवास में रोड शो और उसके बाद इंदौर में रोड शो से लेकर महू, पीथमपुर होकर झाबुआ तक जाने का है। अभी जो कार्यक्रम बन रहा है उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उज्जैन के दताना-मताना हवाई पट्टी पर आने के बाद शहर में आकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद फिर रोड शो करते हुए वापस हवाई अड्डे के सामने से देवास की तरफ जाएंगे। एक ही क्षेत्र में दो बार आने-जाने में समय की बर्बादी होगी, इसलिए उन्होंने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वे इंदौर एयरपोर्ट पर प्लेन में आएं और यहां से हेलिकाप्टर से उज्जैन पहुंचकर रोड शो करते हुए देवास चले जाएं। राहुल गांधी देवास से इंदौर आकर यहां से महू होकर पीथमपुर से झाबुआ जाएंगे।