जयपुर,राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा में टिकटों को लेकर अब तक मंथन चल रहा है, दोनों दलों में रायशुमारी और फीडबैक का दौर जारी है। प्रदेश भाजपा तो रणकपुर के बाद अब जयपुर में रायशुमारी कर रही है, उधर कांग्रेस की दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही टिकटों पर अंतिम फैसला करेंगे। इन विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारों के रूप में रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस भी दोनों ही पार्टी से टिकट मांगने में लगे हुए। अगर सबसे पहले बात करें पूर्व आईएएस अजय सिंह चित्तौड़ा की तो, यह विद्याधर नगर से टिकट कांग्रेस का मांग रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के विक्रम सिंह शेखावत दो बार चुनाव हार चुके हैं। वहीं पूर्व शिक्षा सचिव अशफाक हुसैन भी कांग्रेस से टिकट मांग रहे है। इन्होंने अपना गढ़ चुनाव है आदर्श नगर। यहां से कांग्रेस के राजीव अरोड़ा भी टिकट की दौड़ में हैं। वहीं रिश्वत लेने के आरोप में जेल जा चुके लालचंद असवाल भी दूदू सीट पर टिकट मांग रहे है। वहींअगर आईपीएस अफसरों की बात करें तो नमोनारायण मीणा और हरीश मीणा की सफल पारी को देखने के बाद विजेंद्र झाला, लक्ष्मण मीणा और लियाकत अली भी टिकट की दौड़ में है।