मुंबई,मशहूर फिल्म निर्माता निदेशक साजिद खान की मीटू के घेरे में आने के बाद मुश्किले कम नहीं हो रही हैं। अब अभिनेत्री दीया मिर्जा ने उनके ‘बर्ताव’ पर कंमेंट करते हुए बयान दिया और यौन शोषण का शिकार हुई महिलाओं का साथ दिया है। एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में दिया ने कहा, पूरी इंडस्ट्री साजिद खान के आपत्तिजनक बर्ताव के बारे में जानती है और मैं भी इसकी गवाह रह चुकी हूं। दिया ने कहा, मैं जानती थी कि वह बेहद सेक्सिस्ट और बेहुदा व्यवहार वाले हैं। मीटू के जरिए सामने आई घटना काफी हैरान करने वाली है। मुझे पता था कि उनका व्यवहार कितना खराब है लेकिन ये नहीं सोचा था कि वह किसी महिला के साथ ऐसा कर सकते हैं। ज्ञात हो कि जब साजिद खान पर यौन शोषण के आरोप लगे तो उन्होंने खुद को आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से अलग कर लिया। साजिद इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे। साजिद के अलावा नाना पाटेकर भी इस फिल्म से आउट हो गए हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल खबर है कि फिल्म मेकर्स ने नाना की रिप्लेसमेंट की तलाश शुरू कर दी है। खबर है कि संजय दत्त या अनिल कपूर फिल्म में नाना पाटेकर की जगह ले सकते हैं। वहीं अक्षय कुमार को जब इन आरोपों की जानकारी हुई तो उन्होंने फिल्म मेकर्स से कहा कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल कैंसिल कर दी जाए।