सिंधिया के इलाके में कल राहुल गांधी के दो रोड शो,पीताम्बरापीठ के दर्शन भी करेंगे

ग्वालियर,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 अक्टूबर को शहर में रोड-शो करेंगे। रोड शो के लिए निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वीआईपी रोड के एक-एक मकान में पुलिस दस्तक देकर घर में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी एकत्र की है। पुलिस ने वीआईपी रोड पर रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने जयविलास पैलेस को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसपीजी के साथ पुलिस अधिकारी वीआईपी का मार्ग निरीक्षण कर चुके हैं।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी 15 अक्टूबर को शहर में रोड-शो करेंगे। रोड-शो के लिए रूट भी तय हो गया है। इस रूट का एसपीजी के अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं। जिन थाना क्षेत्रों में राहुल गांधी का रोड-शो हैं। उन थाना प्रभारियों को मकान मालिकों की सूची बनाने के साथ, परिवार कितने सदस्य हैं। कोई किरायेदार है कि उनके मोबाइल नंबर भी नोट किये जा रहे हैं।रोड शो वाले मार्ग पर पुलिस का कडा पहरा रहेगा। वे छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड-शो करेंगे। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इन सभी कार्यक्रमों में पूरे समय राहुल के साथ रहेंगे।
राहुल सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वे वहां से सुबह पौने ग्यारह बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर 11.15 बजे दतिया पहुंचेंगे और वहां साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक माँ पीताम्बरापीठ के दर्शन करेंगे। श्री गांधी दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक दतिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से ढाई बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी हैलीकाप्टर से सवा चार बजे डबरा से ग्वालियर के लिये निकलेंगे। ग्वालियर में वे सवा पांच बजे माधव राव सिंधिया जी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जायेंगे। वे शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक ग्वालियर शहर में रोड-शो करेंगे। रोड-शो के दौरान वे अंचलेश्वर शिव मंदिर, जयेन्द्रगंज सर्किल, दाल बाजार रोड, नया बाजार रोड, नया बाजार क्रासिंग, जिंसी सर्किल, हजरत-कोतवाली रोड, दौलतगंज क्रासिंग, महाराजबाड़ा, दरगाह हजरत मीर बादशाह साहिब, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, छापरवाला पुल, शिन्दे की छावनी चैराहा, नौगजा रोड, अंबेडकर उद्यान फूल बाग चैराहा, फूल बाग ग्राउंड पहुंचेंगे। श्री गांधी फूल बाग मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।
श्री राहुल गांधी दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरूद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। वे ढाई बजे हैलीकाप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री राहुल जी सबलगढ़ से हैलीकाप्टर से रवाना होकर साढ़े चार बजे जौरा पहुंचेंगे और वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री गांधी पौने छह बजे जौरा से बस पर रवाना होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे, रास्ते में बिलगांव, बागचीनी, मुंगावली और मुरैना गांव में उनका स्वागत किया जायेगा। श्री गांधी पौने सात बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से वे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *