टिकट के लिए कमलनाथ और तनखा ने महाकौशल से आये नेताओं के लिए साक्षात्कार

भोपाल/जबलपुर,कांग्रेस ने रविवार को महाकौशल के सभी जिलों के टिकटार्थयो को साक्षात्कार के लिए भोपाल बुलाया था। रविवार की सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद विवेक तनखा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सभी टिकटार्थतियों से चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों से कहा कि सर्वे के आधार पर ही जीतने वाले को
ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने सभी टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों से कहा कि इस बार गुटबाजी के आधार पर नहीं, बल्कि सर्वे के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में मन लगा कर काम करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस बार सरकार बनने पर सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को समान अवसर दिए जाएंगे। पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बहुत प्रताड़ित किया है। इस बार कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए भी चुनाव लड़ रही है।
साक्षात्कार के लिए टिकट मांगने वाले अभ्यर्थी अपने साथ अपने कार्यों का विवरण और अपने समर्थन में कार्यकर्ताओं को भी लेकर आए थे। वह क्षेत्र की सही स्थिति बताना चाहते थे। लेकिन विधानसभा क्षेत्र के अनुसार सभी को एक साथ बुलाए जाने से वह अपनी बात नहीं कह पाए। इस कारण उनमें मायूसी भी देखी गई।
कांग्रेस में टिकट लेने की होड़
1-1 विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों उम्मीदवारों ने टिकट मांगा है। कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकट मांगने वालों की संख्या 3 दर्जन से ज्यादा है। हजारों की संख्या में आवेदकों के पहुंच जाने से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भगदड़ की स्थिति करीब 3 घंटे बनी रही। कमलनाथ और विवेक तनखा से मिलवाने के लिए लाइन लगवाने में काफी मशक्कत पदाधिकारियों को करने पड़ी।
पीसीसी मुख्यालय में जबलपुर की आठों विधानसभा उत्तर मध्य, पूर्व, केंट, पश्चिम, पनागर, सिहोरा, बरगी और पाटन के मजबूत दावेदारों से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सांसद विवेक कृष्ण तन्खा की मौजूदगी में वन-टू-वन बातचीत की। दावेदारों से पूछा गया कि आप किस आधार पर टिकिट की दावेदारी कर रहे हैं। चुनाव जीतने के क्या समीकरण हैं। बारी-बारी सभी ने अपनी बातें व जीत की संभावनाओं का ब्लू प्रिंट रखा। कमलनाथ और विवेक कृष्ण तन्खा ने धैर्यपूर्वक दावेदारों को सुना और उनके द्वारा प्रस्तुत प्रपत्र रख लिये।
बताया गया है कि इस दौरान दावेदारों से कई तीखे सवाल भी किए गए। दो सदस्यी कमेटी ने उनकी दावेदारी को लेकर सीधी बात की। कमलनाथ और तन्खा ने दावेदारों से पूछा कि कांग्रेस आलाकमान आपको ही टिकट क्यों देंगे। अगर आपको टिकट मिला तो चुनाव जीतने के लिए आपके पास क्या कार्ययोजना है। कितने साल से विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों व आम लोगों से जुड़ाव है भी या नहीं। इन सवालों को सुनकर कई दावेदार परेशान हो गए जवाब भी लड़ख़ड़कर दिया।
दावेदारों से मांगा ब्यौरा
दोनों नेताओं ने चुनाव को लेकर दावेदारों से तीखे सवाल किए। नेताओं ने पूछा कि आप ाfकतने गंभीर दावेदार हैं। चलिए आपको टिकट मिला तो चुनाव जीतने का फंडा आपके पास है भी या नहीं। कांग्रेस सहित अनुषांगिक संगठनों में किसी पद पर काम किया है या नहीं। चुनाव लड़ने का अनुभव है या नहीं। चुनाव लड़े तो परिणाम क्या रहा। इस तरह के सवाल सुनकर कुछ दावेदार तो मौन हो गए। हालाकि उन्होंने बाद में जवाब भी दिया।
जल्द हो सकती है नामों की घोषणा
जबलपुर जिले में विधानसभा की 8 सीटें हैं। प्रत्येक सीट पर आधा दर्जन दावेदार अपना दावा ठोंक रहे थे। रविवार को भोपाल में आयोजित इंटरव्यू के बाद स्थिति साफ हो जाएगी की किसको टिकट दिया जाए। हालाकि अभी उम्मीदवारों के नाम को घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कुछ नाम फाइनल बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *