लो अब आ गया ‘पावर बैट’ जो करेगा बल्लेबाजों की मदद

बेंगलुरु,टीम इंडिया के कप्तान रहे अनिल कुंबले खेल को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे रहते हैं। अब उनके टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस बैट (बल्ला) लॉन्च किया है जिसमें खेले गए सभी शॉट के आंकड़ों को इकट्ठा कर उसका आंकलन किया जा सकता है। कुंबले की कंपनी ने इस बल्ले का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर किया है और इसे ‘पावर बैट’ नाम दिया गया है.
‘पावर बैट’ बहुत हल्का है और माइक्रोसॉफ्ट अजुर स्फेयर क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सर्विस से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे क्रिकेटरों के खेल में निखार आएगा। इसमें एक ऐसी चिप लगी है जो क्रिकेटर्स के खेलने के स्टाइल को बताएगा और उसके आंकड़े को इकट्ठा करेगा।
कंपनी के अनुसार जब खिलाड़ी गेंद को बैट से हिट करेगा तो इसमें लगी चिप उसकी स्पीड, बैट पर गेंद पड़ने के बाद होने वाले ट्विस्ट, बैट के विलो के स्वीट स्पॉट से गेंद के लगने के बाद शॉट की क्वॉलिटी समेत विभिन्न जानकारी को एकत्र करेगी। इन चीजों को मेज़रमेंट के एक अलग यूनिट में कन्वर्ट किया जाएगा जिसे पॉवर स्पेक्स कहा जाएगा। इस डेटा को सिक्योर तरीके से कैप्चर किया जाएगा और अजुर स्फेयर के जरिए प्रोसेस किया जाएगा और एडवांस्ड एनालिटिक्स व एआई सर्विस के जरिए रियल टाइम इनसाइट ब्रॉडकास्टर को दिया जाएगा। प्रेक्टिस और कोचिंग के दौरान इस डेटा को मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
इस बैट का हार्डवेयर ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ की ओर से बनाया गया है जबकि सॉफ्टवेयर और एनालिटिक्स को माइक्रोसॉफ्ट ने हैंडल किया है। इसका ट्रायल काफी समय से किया जा रहा है। इस बैट को इस साल हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी इस्तेमाल किया गया था।
बैट की लॉन्चिंग के दौरान कुंबले ने कहा कि हमारा मकसद रीयल-टाइम स्पोर्ट्स एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए प्रशंसकों को जोड़ना और खेल को उनके करीब लाना है। साथ ही यह भी तय करना है कि इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकें निर्बाध हों और खेल को बाधित न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *