भोपाल,जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिला चिकित्सालय में 73 लाख की लागत के चाईल्ड केयर सेंटर का भूमि-पूजन किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि चिकित्सक अपने ज्ञान के आधार पर बेहतर उपचार और मरीज के लिए विन्रम व्यवहार रखें। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि अच्छे अस्पताल भवन और अच्छी जाँच मशीनों के साथ-साथ चिकित्सकों का व्यवहार भी मरीजों के प्रति मधुर होना चाहिए।
कार्यक्रम में भाण्डेर के विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रारंभ में विपिन गोस्वामी ने दतिया के विकास कार्यो का उल्लेख किया।
इस अवसर पर दतिया नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना भी उपस्थित थे।