देहरादून,आरएसएस के प्रचारक रहे त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल डॉक्टर कृष्णकांत पॉल ने शपथ दिलाई।
रावत के साथ ही सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्रियों का भी शपथ दिलाई गई। आज जिन मंत्रियों न शपथ ली उनमें सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक शामिल थे। इसके पहले रावत को शुक्रवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।
रावत के शपथ समारोह में भाजपाध्यक्ष अमित शाह,केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहे। समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए।