वाशिंगटन, दुनिया भर की मशहूर हस्तियों क संग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मिलने का अंदाज अक्सर अलग ही होता है,उनका यही अंदाज उन्हें औरों से जुदा कर अखबारों और चैनल्स में हमेशा सुर्खियों में बनाए रखता है।
इस बार यूरोप के अखबारों में वह जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के हाथ नहीं मिलाने को लेकर वह चर्चा में हैं। फोटोग्राफरों के हवाले से यूरोप के अखबारों ने खबर प्रकाशित की है,कि ट्रंप ने मर्केल के हाथ मिलाने के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया और वह अपने हाथों को घुटने पर ही टिकाए बैठे रहे। दोनों नेताओं की व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में भेंट हुई थी,फिर उसके बाद फोटो सेशन के वक्त जब ट्रंप और मर्केल कुर्सियों पर बैठे हुए थे,तभी फोटोग्राफर्स दोनों को हाथ मिलाने के लिए कहते रहे मर्केल आगे भी बढ़ी पर ट्रंप की ओर से कोई रिस्पांस नहीं आया। बाद में मर्केल के चेहरे पर इसका असर साफ महसूस किया गया।