अर्पिता खान ने जब आयूष को गुस्से में कहा ‘स्टॉप इट’

मुंबई,बालीवुड के नवोदित अभिनेता आयूष शर्मा की पत्नी अर्पिता खान उनसे नाराज हो गई, इतना नहीं अर्पिता आयूष को फटकार भी लगा दी। दरअसल आयूष की डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ की बुधवार की रात स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर आयूष के साथ उनकी पत्नी और सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी मौजूद थीं। लेकिन इस दौरान आयूष से कुछ ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से उनकी पत्नी अर्पिता खान काफी नाराज़ दिखीं। दरअसल हुआ यह कि स्क्रीनिंग की जगह पर पहुंचने के बाद ये दोनों वहां मौजूद शटरबग्स को पोज़ देने के लिए रुके। इस दौरान आयूष शर्मा ने मज़ाक में अर्पिता के गाल खींच लिए। आयूष की यह हरकत अर्पिता को शायद पसंद नहीं आई और उन्होंने आयूष को ऐसा करने से मना किया। इस घटना का एक विडियो सामने आया है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि अर्पिता, आयूष को गुस्से में ‘स्टॉप इट’ कह रही हैं। हालांकि इसके बाद दोनों वहां से चले गए।यहां बता दें कि लवयात्री को सलमान खान ने प्रड्यूस किया है और यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी नवरात्री के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। ‘लवयात्री’ में आयूष शर्मा और वरीना हुसैन लीड रोल में हैं। यह इन दोनों की डेब्यू फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *