नई दिल्ली,उप्र और उत्तराख्ंड में भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार को हो रही है,जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। संभवत: उत्तराखंड में शनिवार को ही मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस बीच उत्तर प्रदेश भाजपाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की बुधवार का अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
हालांकि बाद में मौर्य ने कहा कि उनकी तबियत बिलकुल ठीक है।
अब तक केशव प्रसाद मौर्य को उप्र में सीएम के पद का सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन भाजपाध्यक्ष अमित शाह का पत्रकारों के एक सवाल के जबाव में यह कहना कि मौये जी जिसे कहेंगे वह मुख्यमंत्री होगा,उसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें सीएम न बनाते हुए सीएम का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई है।