रिची बेनॉ को आस्ट्रेलियन स्पोर्ट के 40वें लीजेंड की उपाधि से नवाजा

मेलबोर्न,’वॉइस ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिची बेनॉ का आज जन्मदिन है। वह लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। उनके 88वें जन्मदिन पर स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम ने उन्हें आस्ट्रेलियन स्पोर्ट के 40वें लीजेंड की उपाधि से नवाजा है। उन्होंने काफी समय तक क्रिकेट की कमेंट्री भी की है। उनका जन्म छह अक्टूबर 1930 को हुआ था और 2015 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके 88वें जन्मदिन के मौके पर स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम ने उन्हें आस्ट्रेलियन स्पोर्ट के 40वें लीजेंड की उपाधि से नवाजा है। यह उपाधि पाने वाले वह तीसरे क्रिकेटर हैं।बेनॉ की पत्नी ने कहा कि यह बेहद खास है, क्योंकि हम दोनों को बहुत बड़ा सम्मान दिया गया है। पति को ऐसा सम्मान मिलता है तो मेरे लिए बड़ी बात है। 16 साल की उम्र से ही उन्होंने क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने कुल 63 वनडे खेले, जिनमें से 28 में वह कप्तान थे। वह जबरदस्त लेग स्पिनर थे और उन्होंने बल्लेबाजी का भी जलवा दिखाया।
सन 1964 में उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया और पत्रकारिता की ओर मुड़ गए। इसके साथ ही वह लेखन से भी जुड़ गए। लगभग तीन दशक तक वह ‘चैनल 9’ के जानेमाने चेहरे रहे और क्रिकेट का कवरेज करते रहे। सन 1952 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उनकी क्रिकेट कमेंट्री काफी लोकप्रिय हुई और लोग उन्हें ‘वॉइस ऑफ क्रिकेट’ के नाम से जानने लगे। सन 2005 में एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने आखिरी बार कमेंट्री की। वह टेस्ट मैच में 2000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *