भोपाल,मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब फिल्मी सितारों का प्रवेश होने वाला है। चुनाव के दौरान बॉलीवुड़ स्टार गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती और नाना पाटेकर आदिवासी संगठन जयस के लिए प्रचार करेंगे। जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) दो अक्टूबर को धार जिले के कुक्षी में किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रही है। इस मौके पर इन सितारों के पहुंचने की उम्मीद है। दरअसल, जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने गोविंदा का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें गोविंदा ने खुद सम्मेलन में शामिल होने की बात कही है। इस मामले में जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीराअलावा ने बताया कि जयस प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दो अक्टूबर को धार के कुक्षी में होने जा रहे जयस के आदिवासी सम्मेलन में फिल्म अभिनेता गोविंदा मंच पर दिखाई देंगे।
हीरालाल अलावा के अनुसार गोविंदा दो अक्टूबर को परिवार सहित उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करने के बाद वे कुक्षी में जयस की महापंचायत में भाग लेंगे। मिथुन चक्रवर्ती अस्वस्थ होने के कारण दो अक्टूबर को नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने जयस के पक्ष में पांच आमसभाओं को संबोधित करने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में आदिवासी वर्ग की आबादी 21 प्रतिशत है, वहीं विधानसभा की कुल 230 सीटों में से 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए रिजर्व हैं। इसमें से 2013 के चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 32 सीटों पर कब्जा जमाया था तो कांग्रेस को सिर्फ 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था, वहीं प्रदेश में 30 के करीब ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां आदिवासी वोटों का जीत-हार में बड़ा रोल होता है।