पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले एप्पल सेल्स मैनेजर को नम ऑंखों से दी गई अंतिम विदाई,बेटी बोली,”पापा उठो में अच्छे नंबर लाऊंगी”

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर इलाके में पुलिस फायरिंग में मारे गए एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले उनकी बेटी सीवी ने कहा, “पापा उठो, मैं अच्छे नंबर लाऊंगी।” शनिवार सुबह पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद सीवी मां के सीने से लिपट गई। पिता के शव पर बच्चे को बिलखते देख, वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। गौरतलब है कि लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मकदुमपुर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार देर रात तो सिपाहियों द्वारा एसयूवी में सवार एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारी गई थी। गोली लगने से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसे देख दोनों आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गए थे। बाद में दूसरे पुलिसकर्मियों द्वारा विवेक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार के दौरान योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन ने मृतक विवेक तिवारी के परिजनों से भैसाकुंड पहुंचकर मुलाकात की। उनके आवास पर कड़ी सुरक्षा के बीच पार्थिव शरीर को अंतिम क्रिया के लिए तैयार कर काफी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बैकुंठधाम ले जाया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक तथा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल वहां पर मौजूद थे। पीड़ित परिवार को इस मौके पर मंत्री बृजेश पाठक की तरफ से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। विवेक तिवारी के बड़े भाई राजेश तिवारी द्वारा उनको मुखाग्नि देने के बाद वहां का माहौल बेहद गमगीन हो गया।

बैकुंठ धाम में बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
विवेक के बड़े भाई राजेश तिवारी ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल माजूद रहे। मंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले आवास प्रांगण में विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ माला और पुष्प अर्पण किया। पत्नी ने गोमतीनगर थाने में पति की हत्या के मामले में तहरीर भी दी है। पत्नी के अलावा विवेक की सहकर्मी सना की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है। गौरतलब है ‎कि लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मृतक आश्रित परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा के साथ ही विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी को नगर निगम में अधिकारी पद देने की घोषणा की। जिसके बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। जिलाधिकारी ने लिखित में परिवारीजनों को पत्र सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *