नई दिल्ली,सीबीआई ने लाखों रुपये लॉटरी निकलने का संदेश भेजकर लोगों से जालसाजी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गिरोह के बदमाशों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। ये पाकिस्तान से संदेश भेजकर भारत में रहने वाले लोगों को शिकार बना रहे थे। जांच में पता चला कि गिरोह लंबे समय से इस धंधे में है। सीबीआई की आर्थिक अपराध विंग-3 नई दिल्ली के अधीक्षक को शिकायत मिली थी कि पाकिस्तान और भारत में सक्रिय गिरोह के बदमाश नामी मोबाइल कंपनी के नाम पर फोन करके जालसाजी कर रहे हैं। आरोपी किसी भी अनजान को फोन पर संपर्क करता व कंपनी की अंतरराष्ट्रीय लॉटरी प्रतियोगिता के माध्यम से नंबर मिलने की बात बताता था।
– 25 लाख की लॉटरी का झांसा
लोगों को कहा जाता था कि उसके नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी निकली है। रकम जल्द से जल्द आपके खाते में पहुंचानी है। इस तरह लॉटरी जीतने संबंधी कॉल महाराष्ट्र के सैय्यद जहूर तथा सैय्यद अफसर के पास भी आई थी। इनके पास ऐसी तीन कॉल आई थीं। इसमें कहा गया कि अगर लॉटरी की रकम चाहिए तो पहले 37 हजार 500 रुपये बैंक खाता नंबर (20104822312) में जमा करा दें। उक्त खाता नंबर में रकम जमा कराने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जांच में पता चला है कि खाता नंबर केरल के इकबाल का है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपना खाता व एटीएम नंबर एक परिचित जबसार को बताया था। उसने कहा था कि उसकी रकम खाड़ी देश से आनी है। इस मामले में जबसार की तलाश की गई, लेकिन वह भूमिगत हो गया। तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि जबसार गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर पाकिस्तान और भारत में लोगों को लॉटरी के नाम पर शिकार बना रहा है।