भोपाल, कांग्रेस ने अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए हेमंत कटारे और बांधवगढ़ उपचुनाव के लिए श्रीमती सावित्री सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
अटेर एवं बांधवगढ़ विधानसभाओं के लिए दोनों के नामों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। उनके नाम का ऐलान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मधुसुदन मिस्त्री ने आज किया। इस बीच दोनों क्षेत्रों के लिए आज भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्र 21 मार्च तक भरे जा सकते हैं।
उधर,भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की भी आज प्रदश मुख्यालय पर बैठक हुई जिसमें दोनों क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।बीजेपी ने अटेर से अरविन्द भदौरिया और बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाना तय किया है. इन दोनों के नामों की घोषणा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मोहर लग जाने के बाद की जाएगी. आज चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने शिरकत नहीं की इनमे प्रभात झा,थावरचंद्र गहलोत,सत्यनारायण जातीय,विक्रम वर्मा,सुमित्रा महाजन और राजेंद्र शुक्ल प्रमुख थे.