मुंबई,अपनी शानदार कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता गोविंदा का कहना है कि एक समय ऐसा भी था जब वह रोमांटिक सीन करने में कंफर्टेबल नहीं होते थे। गोविंदा का कहना है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोमांटिक सीन करने में उन्हें बहुत घबराहट होती थी। गोविंद से पूछा गया था कि उन्हें अपनी किसी भी फिल्म के सीन को करने में कभी किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा? इस पर गोविंदा ने कहा, “मैं रोमांस में अच्छा नहीं था। मेरी पहली फिल्म ‘इल्जाम’ के एक सीन में मुझे डांस के दौरान अपनी साथी कलाकार नीलम के करीब जाना था, लेकिन मैं नहीं कर पाया.” गोविंदा ने कहा, “मैं कांपने लगा और मुझे घबराहट हुई। लगा कि बुखार हो गया है। हमारी कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस बात पर गौर किया और मुझसे पूछा क्या कभी मेरी कोई गर्लफ्रेंड रही है। मैंने कहा, नहीं. उन्होंने फिर मुस्करा कर कहा कि वह मुझे स्क्रीन पर रोमांस करना सिखाएंगी।” अपनी आने वाली फिल्म ‘फ्रायडे’ की प्रमोशन में जुटे गोविंदा और एक्टर वरुण शर्मा ने ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ रियलिटी शो के एक एपिसोड की शूटिंग की।