सेफटी बैल्ट खुलने से हादसा,अस्पताल की बिल्डिंग के तीसरे माले से गिरे मजदूर की मौत

छिंदवाड़ा,जिला अस्पताल से सबद्ध मेडिकल कॉलेज उन्नयन निर्माण की बिल्डिंग के तीसरे माले में काम कर रहा एक मजदूर बिल्डिंग से नीचे आ गिरा। इस घटना में उसे गंभीर चोटे आई थी घटना गुरूवार शाम करीब ४:२० बजे की है। उपचार के लिए उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे का कारण सेफटी बैल्ट का खुलना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से सबद्ध मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल के पीछे बिल्डिंग निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरूवार को रोज की तरह संदीप पिता हरिराम निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश अन्य श्रमिकों के साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य तीसरे माले में कर रहा था तभी अचानक उसका सेफटी बैल्ट खुल गया, बैल्ट के खुलते ही संदीप नीचे आ गिरा। संदीप के गिरते ही साथी श्रमिकों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल श्रमिक को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुरूवार शाम नागपुर रेफर कर दिया गया था। जहां नागपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। देर शाम उसका शव जिला अस्पताल लाया गया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पहले भी हो चुका है हादसा
जिला अस्पताल से सबद्ध मेडिकल कॉलेज उन्नयन निर्माण की बिल्डिंग में गुरूवार को हुए हादसे के बाद मजदूरों में दहशत का आलम है। इससे पहले भी निर्माणधीन छात्रावास की बिल्डिंग में काम करते समय एक श्रमिक गिर गया था। गुरूवार को श्रमिक के गिरने का यह दूसरा मामला है। मामले में बिल्डिंग ठेकेदार अमित पटेल ने बताया कि दोपहर को सभी श्रमिक काम पर लगे हुए थे, इन्हें सुरक्षा के सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए थे लेकिन संदीप का सेफटी बैल्ट खुल गया जिससे वह नीचे आ गिरा। पटेल ने बताया कि सभी श्रमिकों को सेफटी बैल्ट कसकर बांधने और सुरक्षा उपकरण अपनाने की सलाह दी गई है ताकि हादसे की पुर्नवृत्ति न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *