भोपाल,आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले के इटारसी में गुरुवार तड़के रेलवे के तीन खानपान ठेकेदारों के निवास और कार्यालयों पर छापे मारे। आयकर विभाग की टीम करीब 35 वाहनों में इटारसी पहुंची। जानकारी के अनुसार, आयकर की टीम ठेकेदार रवि तिवारी, उनके पार्टनर गांधीनगर निवासी रंधावा व पांचवीं लाइन निवासी सुरेश गोयल के निवास और प्रतिष्ठानों पर पहुंची। टीम सुबह 5:00 बजे से ठेकेदारों के निवास पर शाम तक कागजों की जांच कर रही थी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी। फिलहाल इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।